गक़ेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। द. अफ्रीका की तरफ से ओपनर टोनी डि जोर्जी ने 122 गेदों में नाबाद 119 रनों की जिताऊ पारी खेली। हेंड्रिक्स ने भी अर्धशतक जमाया। भारत की ओर से अर्शदीप और रिंकू सिंह ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले टास हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया 46.2 ओवर में 211 रनों पर आल आउट हो गई। भारत की तरफ से साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 83 गेंदों पर 62 और कप्तान केएल राहुल ने 64 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली। अफ्रीका की ओर से नंद्रे बर्गर ने 3 और ब्यूरन हेंड्रिक्स और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए। पहले मुकाबले में भारत ने अफ्रीका को आठ विकेट से हराया था।
ajpnews.com |
भारत की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
टोनी डि जोर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिज़ाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स