अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए लखनऊ के सभी बड़े होटलों के कमरे आरक्षित कर लिए गए हैं। आयोजन की तैयारी के लिए अफसरों ने शुक्रवार को बैठक के बाद दिशानिर्देश जारी किया। इसके मुताबिक 20 से 23 जनवरी के लिए होटलों में अब कोई बुकिंग नहीं होगी।
ajpnews.com |
समारोह की तैयारी के लिए कलेक्ट्रेट में अपर मुख्य सचिव (गृह) संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव (पर्यटन, संस्कृति एवं धर्माथ कार्य) मुकेश मेश्राम, स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर और डीएम सूर्य पाल गंगवार ने होटल असोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें बताया गया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में दुनियाभर से वीआइपी और वीवीआईपी आएंगे। अयोध्या में उनकी जरूरत के मुताबिक होटल नहीं हैं। ऐसे में ज्यादातर वीआईपी लखनऊ में रुकेंगे और यहां से अयोध्या जाएंगे। इस कारण लखनऊ के होटलों को तैयार रहने को कहा गया है।
ajpnews.com |
एजेंटों की बुकिंग होगी निरस्त
डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि बड़े आयोजन की जानकारी पर कुछ एजेंट होटलों में अडवांस बुकिंग कर लेते हैं। इसके बाद आयोजन के दौरान कमरों को कई गुना कीमत पर बुक किया जाता है। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान यह मनमानी वसूली रोकने के लिए एजेंटों की बल्क बुकिंग न करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा पुरानी बल्क बुकिंग की भी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। मुनाफे की मंशा से रिजर्व किए गए कमरों की बुकिंग निरस्त की जाएगी।