लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

यूपी में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड, 20 और 21 दिसम्बर को पश्चिमी यूपी में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी

लखनऊः  उत्तर प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है। यही कारण है कि रात के समय सड़कों पर पिछले दिनों की अपेक्षा कम खुले गाड़ियों का आना जाना होता है। ठंडक ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया है। वहीं दूसरी ओर कोहरे को लेकर भी चेतावनी जारी कर दी गई है। 20 और 21 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में विशेष तौर पर घना कोहरा पड़ने की उम्मीद जताई गई है। इन सबके बीच जैसे-जैसे दिसम्बर के दिन घट रहे हैं, वैसे वैसे यूपी में तापमान में भी बदलाव तेजी से दिख रहा है। 


ajpnews.com

प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है लेकिन कोहरे को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 20 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। इस अवधि में पश्चिमी यूपी में कही कही घना कोहरा, जिसकी सतही क्षैतिज दृश्यता 50 मीटर से 199 मीटर तक होने की संभावना है। जबकि पूर्वी यूपी में कही कही छिछला से मध्यम कोहरा होने की उम्मीद है। ऐसा ही मौसम 21 दिसंबर को भी रहने की उम्मीद जताई गई है।


ajpnews.com

वहीं सूबे के जिलों में न्यूनतम तापमान में कमी और बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। बरेली में जहां न्यूनतम तापमान 4℃ से भी नीचे पहुंच गया था अब वो फिर से बढ़ गया है। बरेली में 5.7℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। जबकि नजीबाबाद में 5.5℃, शाहजहांपुर में 6.5℃, अयोध्या में 6.5℃, मुजफ्फरनगर में 7.6℃ और मेरठ में 7.9℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। इसके साथ ही अलीगढ़ में 9.6℃, फतेहगढ़ में 7.5℃, गाजीपुर में 8.4℃, सुल्तानपुर में 8.4℃, बहराइच में 8.0℃, कानपुर शहर में 9.8℃, प्रयागराज में 9.9 ℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

Top Post Ad

Below Post Ad