लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

WhatsApp ने भारत में बैन किए 71.1 लाख अकाउंट,जानिए वज़ह

Meta के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp ने भारत में 71.1 लाख अकाउंट बैन किए हैं। ये सभी अकाउंट आईटी कानून के तहत बैन किए गए हैं। शिकायतों के आधार पर WhatsApp हर महीने यह कार्रवाई करता है और महीने के अंत में यूजर सेफ्टी रिपोर्ट जारी करता है।

1 सितंबर से 30 सितंबर 2023 के बीच यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान +91 कंट्री कोड वाले 71,11,000 व्हाट्सएप अकाउंट बैन हुए हैं। इनमें से 25,71,000 अकाउंट को कंपनी ने खुद बैन किया है यानी इन अकाउंट को लेकर लोगों ने शिकायतें नहीं की थी।

सितंबर महीने में व्हाट्सएप को शिकायत अपीलीय समिति की ओर से छह आदेश मिले थे और सभी को स्वीकार किया गया। इससे पहले अगस्त में व्हाट्सएप ने भारत में 74 लाख अकाउंट बैन किए।

क्या आपका भी अकाउंट  हो सकता है बैन ?

ajpnew.com

2021 में नए आईटी नियम आने के बाद व्हाट्सएप हर महीने शिकायत अपील की रिपोर्ट जारी करता है। इसमें स्पैम, न्यूडिटी आदि को लेकर शिकायतें शामिल होती हैं। यदि आप भी अपने व्हाट्सएप अकाउंट से इस तरह की कोई भी गतिविधी करते हैं तो आपका भी अकाउंट बैन हो सकता है।

Top Post Ad

Below Post Ad