दिल्ली-NCR के बाद अब हरियाणा के तीन जिलों में भी स्कूल बंद
07 November
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। दिल्ली के बाद हरियाणा के तीन जिलों में भी बच्चों को प्रदूषण से बचाने के लिए स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हुआ है। गुरुग्राम और फरीदाबाद प्रशासन ने नर्सरी से पांचवीं क्लास तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। फरीदाबाद के उपायुक्त विक्रम सिंह ने मंगलवार से पहली से पांचवीं क्लास तक के बच्चों के लिए 12 अक्टूबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।
राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर ऑड-ईवन लागू करने का फैसला किया है। यह ऑड -ईवन 13 से 20 नवंबर तक लागू रहेगा। सरकार के फैसले के मुताबिक, दिल्ली में BS 3 पेट्रोल और BS 4 डीजल कार पर बैन जारी रहेगा और किसी भी तरह का निर्माण नहीं होगा। इसके अलावा दिल्ली में अब 6वी, 7वी, 8वी, 9वी,और 11वी की फिजिकल क्लास 10 नवंबर तक बंद रहेंगी।