प्रदेशवासियों को धनतेरश से दीपावली तक बिजली कटौती से नहीं जूझना पड़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने 10 से 12 नवंबर के बीच शहर से गांव तक को बिजली कटौती से मुक्त रखने का निर्णय किया है। सभी को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पावर कारपोरेशन मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है।वरिष्ठ अधिकारी बिजली आपूर्ति की लगातार मानीटरिंग करेंगे। फील्ड में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को हिदायत भी दी गई है कि वे फोन जरूर उठाएं।
ajpnews.com |
शिकायतों को टोल फ्री नंबर 1912 के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं
उपभोक्ता बिजली संबंधी शिकायतों को टोल फ्री नंबर 1912 के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। पावर कारपोरेशन के कंट्रोल रूम का नंबर 0522-2288737 व 0522-2288738 है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का 0542-2300105, 0542-2300106, 0542-2300107, 0542-2300108, 0542-2300136, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम का 0522-2209627-4950397, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का 9412719627, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम का 9412749213, 01212664994, 01214058810, 01214051340 तथा केस्को का 8189045259 व 8189045257 है।