राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के मुद्दे पर केजरीवाल ने आज दिल्ली सचिवालय में एक हाई लेवल बैठक बुलाई थी। इस बैठक में मंत्री गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीएम केजरीवाल दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं। शिक्षा मंत्री आतिशी ने पोस्ट किया कि प्राथमिक विद्यालय 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। साथ ही छठी से 12वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन चलाने की छूट दी गई है।
ajpnews.com |
सरकारें ले सकती हैं ये फैसले
एनसीआर के जिलों में सरकारें चाहें तो छठी से 11वीं की कक्षाओं को फिजिकल मोड के बजाय ऑनलाइन मोड में कर सकती हैं। सरकारें सार्वजनिक कंपनियों, स्थानीय निकायों व निजी कार्यालयों में सिर्फ 50 प्रतिशत उपस्थिति से काम कराने पर निर्णय ले सकती हैं। बाकी लोगों से वर्क फ्रॉम होम कराया जा सकता है।
केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम करने पर निर्णय ले सकती है।
राज्य सरकारें आपातकालीन उपायों पर भी विचार कर सकती हैं। इसमें कॉलेज व शैक्षिक संस्थानों और व्यावसायिक गतिविधियों को बंद करने और वाहनों को सम-विषम नंबर के आधार पर संचालित करने आदि उपाय शामिल हैं।