पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड टीम आज का मैच जीतकर सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर सकती है। क्योंकि टीम के 8 पॉइंट्स हैं और उनका रन रेट नॉकआउट की रेस में शामिल पाकिस्तान और अफगानिस्तान से बेहतर है। आज अगर टीम जीत गई तो 10 पॉइंट्स के साथ अपने क्वालिफिकेशन के चांस बढ़ा लेगी। हारने की स्थिति टीम चाहेगी कि पाक और अफगान टीम भी अपने-अपने मैच हार जाए ताकि बेहतर रन रेट के आधार पर वो क्वालिफाई कर सके।
श्रीलंका 2 ही मुकाबले जीत सका
टूर्नामेंट के पहले से इंजर्ड खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही श्रीलंका टीम 8 में से 2 ही मुकाबले जीत सकी है। उन्होंने इंग्लैंड और नीदरलैंड को हराया।
ajpnews.com |
रीसेंट फॉर्म के आधार पर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है लेकिन एशियन कंडीशन में श्रीलंकन टीम भी भारी पड़ सकती है।
पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु की पिच हमेशा से बैटर्स के लिए मददगार रही है, यहां पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 401 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने भी 25.3 ओवर में 200 रन बना लिए थे। आज भी मैच में खूब रन बनते नजर आ रहे हैं।
यहां अब तक हुए 29 वनडे में 14 मुकाबले चेज करने वाली टीमों ने जीते। 12 में पहले बैटिंग करने वाली टीमों को भी जीत मिली, एक मैच टाई रहा, जबकि 2 मैच बेनतीजा भी रहे। वेदर कंडीशन बेंगलुरु में आज 41% तक बारिश की संभावना है। टेम्परेचर 19 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश दोपहर 2 बजे से शाम करीब 5 बजे तक आ सकती है। अगर मैच नहीं खेला गया तो दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिलेगा।