सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस ने न तो जातीय जनगणना होने दी और न ही पिछड़ों के आरक्षण के लिए मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू होने दी। जिस रास्ते पर पहले कांग्रेस चल रही थी, उन्होंने इसी दौरान भाजपा को भीं लपेटे में लेते हुए कहा की अब उसी रास्ते पर भाजपा चल रही है। अखिलेश ने कांग्रेस को चालू पार्टी करार दिया।अखिलेश मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन रविवार को टीकमगढ़ और पन्ना जिलों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। अखिलेश ने कहा कि पीडीए का कमाल देखिए, अब तो भाजपा की भाषा भी बदल गई है। भाजपा भी जातीय जनगणना कराने के लिए तैयार है जबकि, कांग्रेस पहले ही पलटा मार चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि 2024 में जब नई सरकार बनेगी तो सबसे पहला काम होगा जातीय जनगणना। जनगणना के बाद जिस जाति की जितनी संख्या होगी, उसके उसके अधिकार के हिसाब से मदद प्राप्त होगी।
(सपा अध्यक्ष) अखिलेश यादव |