राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राजकीय बालिका इंटर कालेज चिनहट में छुट्टी के बाद नौवीं कक्षा की दो छात्राएं स्कूल के अंदर ही बंद रह गईं। जल्दबाजी में शिक्षक कक्षाओं को देखे बगैर घर चले गए। अभिभावक उन्हें लेने पहुंचे तो दोनों छात्राएं अंदर से चिल्ला रही थीं। अभिभावकों ने इसकी शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की। डीआइओएस राकेश कुमार ने फोन पर शिक्षकों को डांट लगाई, इसके बाद दोनों छात्राओं को बाहर निकाला गया।
ajpnews.com |
एक छात्रा दिव्यांग थी।जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि लापरवाही बरतने पर शिक्षकों से रिपोर्ट मांगी गई है। कालेज की प्रधानाचार्य मातृत्व अवकाश पर हैं, उनकी जगह कार्यवाहक प्रधानाचार्य हैं। छुट्टी के बाद कक्षाओं को देखने और गेट बंद करने की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य और एक शिक्षक की रहती है। लापरवाही के लिए कार्रवाई की जाएगी।