मार्टिनगंज /आजमगढ़ तहसील मुख्यालय पर मत्स्य पालन हेतु तालाबों का आवंटन गहमागहमी व विरोध बीच में हुआ। तहसील मुख्यालय पर पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत मत्स्य पालन हेतु तालाबों के आवंटन निविदा आमंत्रित की गई थी जिसको लेकर आज शुक्रवार को सुबह से ही आवंटन लेने वाले तथा आवंटन के विरोध में तहसील मुख्यालय पर गहमागहमी रही जो शाम तक चलती रही जहां बीस तालाबों का आवंटन के लिए पत्रावली जमा कराई गई।
ajpnew.com |
आजमगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट सचिन यादव द्वारा