देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय आईआईटी (IIT-BHU) कैंपस में बीटेक की छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ और बदसलूकी की घटना के बाद छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना के बाद गुरुवार को संस्थान के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सुरक्षा इंतजामों की मांग को लेकर 11 घंटे सड़कों पर प्रदर्शन किया।
ajpnews.com |
ग्यारह घंटे बाद 7 मुद्दों पर सहमति बनने के बाद छात्रों का प्रदर्शन खत्म हुआ। उधर आईआईटी बीएचयू ने बीएचयू के बीच चारदीवारी बनाने को लेकर क्लोज कैंपस की मांग की है। एक संयुक्त समिति को दीवारी के निर्माण के लिए कैंपस के सर्वे करने का काम सौंपा जाएगा। जिससे की इस प्रकार की घटना पुनः बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय कैम्पस में न हो।