दशक पहले सेक्सटॉर्शन के कुछ मामले देशभर में आते थे, लेकिन अब हर हाथ मोबाइल व इंटरनेट है तो साइबर ठग बड़े पैमाने पर लोगों को इसका शिकार बना रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ सालों में 'सेक्सटॉर्शन' की घटनाएं दोगुनी से ज्यादा बढ़ी हैं. सेक्सटॉर्शन में भारत दुनिया के शीर्ष 10 देशों में शामिल है. इसमें वियतनाम, ब्राजील और अर्जेंटीना टॉप 3 में हैं.
जाने क्या है सेक्सटॉर्शन ?
आजकल साइबर ठग लोगों से सेक्सुअल ब्लैकमेलिंग यानी सेक्सटॉर्शन से वसूली कर रहे हैं और वेबकैम, मोबाइल या वीडियो कॉल के जरिए किसी की सेक्स गतिविधियों या न्यूड तस्वीरों को रिकॉर्ड करके उसके जरिए ब्लैकमेल करने को सेक्सटॉर्शन कहते हैं. अब भारत में भी इसके मामले बढ़ रहे हैं. स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले युवा, बिजनेसमैन, पॉलिटिक्स से जुड़े लोगों को आमतौर पर इस रैकेट का शिकार बनाया जा रहा है. साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक सेक्सटॉर्शन वर्चुअल सेक्स और फिर होने वाली उगाही से मिलकर बना है. इसमें साइबर ठग फेक आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं. फेंडली माहौल बनाने के बाद अश्लील बातें की जाती हैं. कुछ देर या दिन बाद यह बातें वीडियो कॉल शुरू हो जाती हैं. फिर इन्ही रिकॉर्डेड विडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग की जाती है.
> पॉर्न साइट पर सर्फिंग न करें.
> केवल सेफ वेबसाइट को ही खोलें.
> लाल रंग से ताले के निशान कटे होने वाली वेबसाइट को खोलने से बचें.
> फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले उसकी पूरी तरह से जांच कर लें.
> यदि कोई ब्लैकमेल करता है तो इसकी बेझिझक साइबर पुलिस से शिकायत करें.
> अनजान व्यक्ति से रिश्ते बनाते समय सावधानी बरतें.