संत कबीर नगर/संवाददाता/असलम खान
14 सितम्बर 2023 मा0 राज्यमंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार उ0प्र0 श्रीमती प्रतिभा शुक्ला जी द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान जनपद में चल रहें राष्ट्रीय पोषण माह 01 सितम्बर 2023 से 30 सितम्बर 2023 तक अभियान का डीपीआरसी सेन्टर विकास भवन में फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल का अवलोकन, मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर, 05 महिलाओं की गोद भराई एवं 05 बच्चों का अन्नप्राशन, 10 लाभार्थियों पोषण किट वितरण एवं 20 आगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका को प्रशस्ति पत्र एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव में 15 बच्चिायों को किट, व इसी योजना के तहत जनपद के इण्टरमीडिएट के टापर्स 05 बच्चियों को 10 हजार एवं हाईस्कूल के तीन बच्चियों को 5 हजार रूपये दिया गया व कन्या सुमगला योजना के 08 लाभार्थियों के खाते में क्रमशः 5 हजार, 3 हजार एवं 2 हजार रू0 भेजा जा चुका है।
मा0 मंत्री जी द्वारा अपने सम्बोधन में मातृ शक्तियों को प्रणाम करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रम पर आप सबको केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को आप सब अपने-अपने केन्द्रों पर पोषण माह के अन्तर्गत जानकारी देते हुए लाभार्थियों को लाभान्वित कराये। मा0 मंत्री महोदया ने बताया कि केन्द्र/राज्य सरकार की मंशा है कि राष्ट्रीय पोषण चला कर जनपद में कुपोषित बच्चों को कैसे सुपोषित किया जाए इसलिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मा0 मंत्री महोदया द्वारा कार्यक्रम में आये हुए आगनवाड़ी कार्य कत्रियों से संवाद स्थापित कर कुपोषित एवं अस्वस्थ्य व सैम मैम बच्चों को स्वस्थ कैसे रखा जाए के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी। आगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बाल विकास पुष्टाहार द्वारा चलाये जा रहें योजनाओं के विषय में अवगत कराते हुए बताया गया कि उन्हें समय-समय पर पौष्टिक आहार देकर कुपोषित से सुपोषित किया जाता है।
मा0 मंत्री महोदया द्वारा बताया गया कि सरकार मातृ शक्तियों के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं एवं कन्या सुमंगला योजना चला कर बेटियों को आगे बढाया जा रहा है। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आज बेटी और बेटों में कोई फर्क नही माना जा रहा है, सरकार का मानना है जो मेनहत करेगा वही आगे बढ़ेगा। इस योजनान्तर्गत यह देखने को मिल रहा आज बेटियां बच्चों से पीछे नही है। मा0 मंत्री महोदया ने कहा कि नारी तुम केवल श्रद्धा हो..........जीवन के समतल में। नारी होने का गौरव है।
मा0 मत्री महोदया ने मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण के दिशा में काम किया जा रहा है जो आज साकार होता दिख रहा है। नारी शक्तिकरण का अर्थ है कि नारी शिक्षित हो, सशक्त एवं स्वालम्बी हो। केन्द्र/राज्य सरकारी की मंशा है कि महिलाएं स्वस्थ हो और सुपोषित हो और जब मॉ स्वस्थ होगी तो बच्चें भी स्वस्थ होगंे और परिवार भी स्वस्थ होगा। मा0 मंत्री महोदया ने मातृ शक्ति को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना कॉल में भी हमारी आगनवाडी बहने एवं आशा बहनों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया था जो सम्मान के पात्र है।
मा0 मंत्री महोदया जी द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम में मा0 विधायक धनघटा, मुख्य विकास अधिकारी, डीपीओ एवं उपस्थित अधिकारी एवं आगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कुपोषण से मुक्त हेतु शपथ दिलाई गयी।
आज मैं भारत के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत करने का वचन देता हूँ|
राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान मैं हर घर तक सही पोषण का सन्देश पहुँचाऊंगा/पहुँचाऊंगी। सही पोषण का अर्थ पौष्टिक आहार, साफ पानी और सही प्रथाऐं।
मैं पोषण अभियान को एक देश व्यापी जन आंदोलन बनाऊंगा। हर घर, हर विद्यालय, हर गाँव, हर शहर में सही पोषण की गूंज उठेगी।
इस जन आंदोलन में मेरे भारतीय भाई और बहन और सब बच्चे स्वस्थ होंगे और पूरी क्षमता प्राप्त करेंगे।
यह मेरी प्रतिज्ञा है।
मा0 विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान ने राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम में जनपद में आयी मा0 मंत्री महोदया को अपने अभिभावक के रूप में पाकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में जो योजनाएं केन्द्र एंव सरकार द्वारा चलाई जा रही है उस योजनाओं के माध्यम से नारी सशक्तिकरण योजना चरित्रार्थ होती दिख रही है। राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत बाल विकास पुष्टाहार एवं मिशन शक्ति, कन्या सुमंगला योजना के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढाओ कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चिायों के लिए भी सरकार योजना चला कर उनकों पढ़ा रही है।
मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के अन्तर्गत आज डीपीआरसी केन्द्र विकास भवन में होने वाले कार्यक्रम में मा0 मंत्री महोदया एवं मा0 विधायक जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि मा0 मंत्री जी द्वारा जो भी निर्देश, कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने हेतु दिये गये है उसका अक्षरशः पालन करते हुए योजनाओं से लाभार्थियो को लाभान्वित कराया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मा0 मंत्री महोदया एवं विधायक जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दुबे, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, डीसी एनआरएलएम जीशान रिजवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला युवा कल्याण अधिकारी अरूण कुमार पाण्डेय, नायब तहसीलदार सदर विजय कुमार गुप्ता, सीडीपीओ सांथा सत्येन्द्र सिंह, सीडीपीओ पौली अनुज कुमार, सीडीपीओ मेंहदावल गरिमा पाण्डेय, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित समस्त मुख्य सेविका एंव आगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका व लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।