कुशीनगर/संवाददाता/सर्फराज अली
# थाना नेबुआ नौरंगिया के कौवासार के पास बड़ी नहर में डूबने से दो बच्चों की मौत का अंदेशा
# ऋषि पंचमी के अवसर पर महिलाओं के साथ नहर में नहाने गए थे बच्चे
# अमन पुत्र प्रमोद उम्र 11 वर्ष एवं विपिन पुत्र राम कृपाल सिंह उम्र 11 वर्ष ग्राम सभा गढ़िया बसंतपुर पोखरा टोला के रहने वाले हैं
# पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल तथा एडीएम सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद
# बच्चों की तलाश जारी, अभी तक नहीं मिल सका है शव