खड्डा/कुशीनगर/सर्फराज अली
घर में रखी पानी से भरी बाल्टी में दो साल का एक बच्चा डूब गया। उसे अचेतावस्था में परिजन खड्डा क्षेत्र के तुर्कहां सीएचसी ले गए, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
खड्डा थाना क्षेत्र के चतुरछपरा गांव के निवासी बलवंत गुप्ता रोजी रोटी के सिलसिले में विदेश में हैं। उनकी पत्नी सावित्री घर पर रितु चार व अंकुश दो वर्ष के साथ रहती हैं। बुधवार को बच्चों को घर में छोड़कर किसी कार्य से पड़ोस में गई थीं। लौटीं तो अंकुश दिखाई नहीं दिया। उसे ढूंढने लगीं। तभी उनकी नजर पेंट की पानी से भरी बाल्टी में गई तो उसमें बच्चे को पड़ा देख सन्न रह गईं। बाल्टी में भरे पानी में मासूम डूब गया था। उसे अचेतावस्था में तुर्कहां सीएचसी ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोते बिलखते परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।