लखनऊ
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जाहिर की है. मौसम विभाग ने 26 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. और 50 से अधिक जिलों में बिजली गिरने के साथ बारिश होने की आशंका जाहिर की है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम से फिर करवट ली है.
> यूपी के कानपुर, लखनऊ, आगरा, अयोध्या, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी समेत कई जिलों में शनिवार की सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. और प्रदेश के पूर्वी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो अगले दो दिनों तक सक्रिय रहेगा. जिसके चलते प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी रहेगी.
> मौसम विभाग ने जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है उसमें अमेठी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, बहराइच, बाराबंकी, बस्ती, सुल्तानपुर, गोंडा, श्रावस्ती, रायबरेली, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर सहित आसपास के जिले शामिल हैं.