लखनऊ
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राजधानी लखनऊ में नई विधानसभा बनाने की तयारी में जुट गयी है. 2027 विधानसभा चुनाव से पहले इसका काम पूरा हो जाएगा. यूपी सरकार 25 दिसंबर को अटल जी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसका शिलान्यास करना चाहती है और बजट में इसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. 2027 से पहले इसका निर्माण पूरा किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में भी नया विधानसभा भवन का निर्माण होगा. सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के नये विधानसभा भवन का शिलान्यास दिसंबर 2023 हो सकता है. आप को बता दे की विधानसभा के सदस्यों के हिसाब के विधानसभा में स्थान बहुत कम है. कुछ समय के बाद ही विधानसभा और लोकसभा की सीटों की डिलीमिटेशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. जनसंख्या के अनुपात में सदस्यों की संख्या बढ़ने के आसार हैं. ऐसे में सदस्यों की संख्या बढ़ने पर अधिक सीटों की जरूरत होगी.