आजमगढ़/ब्यूरो/सचिन यादव
पूना पोखर में खुली साई सौरभ ट्रेडर्स, बता दें कि आजमगढ़ जिले के सरायमीर मार्केट के बगल पूना पोखर में टाइल,मार्बल और सेनेट्री वेव की होल सेल दुकान खोली गई.
जिसके उद्घाटन समारोह में मार्टीनगंज के भावी ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी गौरव सिंह"मोनू" अपने साथियों के साथ पहुंचकर दुकान पर जलपान किया और दुकान संचालकों को उचित रेट और अच्छी क्वालिटी पर विशेष ध्यान देने की बात कही ।