लखनऊ
आज उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र, हांगामे के आसार, योगी सरकार एक दर्जन से अधिक विधेयक कराएगी पास.
# शिक्षा सेवा चयन आयोग संबंधी विधेयक, निजी विश्वविद्यालय की स्थापना, छोटे मुकदमों की समाप्ति नगर विकास और मंडी से संबंधित विधेयक रखे जाएंगे.
# आज सदन के पहले दिन प्रश्नकाल के बाद 13 विधेयक सदन के पटल पर रखने की तैयारी.
# विधानसभा की नई नियमावली भी सदन के पटल पर रखी जाएगी.
# मानसून सत्र में योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी.
# विपक्ष जातिगत जनगणना के अलावा महंगाई, किसान व कानून-व्यवस्था आदि सवालों पर घेरने की तैयारी में है तो सत्ता पक्ष ने पूरे तथ्यों के साथ इसका जवाब देने के लिए तैयारी कर ली है।सत्र में प्रतिस्थानी विधेयक व सीएजी रिपोर्ट भी रखी जाएगी.