आजमगढ़/संवाददाता/अंकित यादव
मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्प नगर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आईं एस पब्लिक स्कूल की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भब्य आयोजन किया गया क्लास 1 से लेकर 8 तक के बच्चों ने कार्यक्रम मे भाग लिया और सभी ने बेहतरीन से बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किए जहा उपस्थित रहे.
अभीभावको ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना किये और स्कूल प्रबंधन की भी सराहना किये इस अवसर पर उपस्थित स्कूल प्रबंधक हिमांशु सिंह ने बच्चों के बेहतरीन शिक्षा के लिए बेहतर से बेहतर ब्यवस्था देने की बात कही वही उपस्थित रहे प्रधानाचार्य बिर्जेश यादव, सनरक्षक इन्दु देवी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया राष्ट्रीय गीत के साथ बन्दे मातरम के नारो से पुरा कैम्पस गुज उठा छोटे छोटे बच्चों मे भी भारी उत्साह देखने को मिला इस अवसर पर कैलाश यादव, बिपिन सिंह, नितेश सिंह,नेहा,जीनत आदी शिक्षक गण मौजुद थे.