लखीमपुर खीरी के एआरटीओ दफ्तर में तैनात एक कर्मचारी ने ऑफिस के बाबू की बर्थडे पार्टी का आयोजन किया, केक काटने के अलावा दावत आदि का भी इंतजाम किया था. केक काटने से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कार्यालय का एक कर्मचारी शराब की बोतल गिफ्ट करते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में अफरातफरी है. हालांकि अभी तक विभाग ने वायरल वीडियो के बारे में यह नहीं बताया कि यह वीडियो कब का है.
गिफ्ट में दी गई शराब की बोतल
एआरटीओ कार्यालय में कार्यालय के नियमों को ताक पर रखकर बाकायदा केक काटा गया है, इतना ही नहीं बतौर गिफ्ट शराब की बोतल भी दी जा रही है. परिवहन कार्यालय में शराब की बोतल भेंट करता दिख रहा है. इसके बाद वह दोनों शराब की बोतल के साथ फोटो भी खिंचाते हैं.