देवरिया/विशेष संवाददाता/अरविंद सिंह
गौरी बाजार से हाटा वाले रोड पर 4 किलोमीटर पर स्थित श्री भगवान दत्त महिला महाविद्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर व मां सरस्वती तथा वीर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विद्यालय के प्रबंधक सविता सिंह ने झंडारोहण किया।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा आजादी के 77वें दिवस पर भारत के उपलब्धियों पर एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय के प्राचार्य डॉ. पूनम राय ने सम्मानित किया तथा आगे और भी बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहा