लखनऊ
CM योगी आदित्यनाथ ने UP शिक्षा मामले में अहम निर्णय लिया है। मंगलवार को यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक-2023 के संबंध में शिक्षा सेवा चयन आयोग के साथ मुख्यमंत्री ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियों नके साथ एक बैठक की। इस बैठक के दौरान यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग को भविष्य के मद्देनजर जिम्मेदारी सौंपने का फैसला लिया गया। अब आयोग बेसिक, माध्यमिक, उच्च और प्राविधिक कॉलेजों में शिक्षकों का चयन करेगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को समीक्षा करते हुए ‘उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग’ के गठन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले पांच-साढ़े पांच वर्षों में प्रदेश में विभिन्न चयन आयोगों की कार्यप्रणाली में शासन स्तर से अनावश्यक हस्तक्षेप न होने से आयोगों की कार्यप्रणाली में शुद्धता और पारदर्शिता आई है। चयन अभ्यासक्रम के मैरिट के आधार पर किया जा रहा है। इस बदलाव से सीधे युवाओं को लाभ हो रहा है।