नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने हाल ही में 12वीं कक्षा के इतिहास, हिंदी और नागरिक शास्त्र के सिलेबस में कुछ बदलाव किए हैं। इस समय मुगल साम्राज्य के बारे में चैप्टर नहीं होगा। इसके अलावा, हिंदी की कुछ कविताएं और पैराग्राफ भी हटा दिए जाएंगे।
नए सिलेबस के अनुसार, इतिहास की किताब से मुगल दरबार और मुगल शासकों से संबंधित अध्याय हटाए जाएंगे। नागरिक शास्त्र की किताब से 'यूएस हेजेमनी इन वर्ल्ड पॉलिटिक्स' और 'द कोल्ड वॉर एरा' जैसे अध्याय भी हटाए जाएंगे।
इसके अलावा, स्वतंत्र भारत में राजनीति की किताब से 'जन आंदोलन का उदय' और 'एक दल के प्रभुत्व का दौर' हटा दिए जाएंगे। इनमें कांग्रेस, सोशलिस्ट, कम्युनिस्ट पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, भारतीय जनसंघ आदि के बारे में पढ़ाई जाती है।
हिन्दी की बुक से गजल और गीत भी हटाए गए
NCERT ने हिंदी सब्जेक्ट के सिलेबस में कुछ बदलाव किए हैं। इसके तहत, हिंदी आरोह भाग-2 की किताब से कुछ गीत और गजल हटा दिए गए हैं। इसके अलावा, कुछ चैप्टर भी हटा दिए गए हैं, जिसमें 10वीं और 11वीं की बुक्स भी शामिल हैं।
सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स चैप्टर भी नहीं पढ़ाया जाएगा
11वीं की बुक में 'थीम्स इन वर्ल्ड हिस्ट्री' से 'सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स', 'संस्कृतियों का टकराव' और 'द इंडस्ट्रियल रेवोल्यूशन' जैसे चैप्टर हटा दिए गए हैं। वहीं, 10वीं की बुक से भी कुछ चैप्टर हटा दिए गए हैं, जैसे 'लोकतंत्र और विविधता', 'लोकप्रिय संघर्ष और आंदोलन', 'लोकतंत्र की चुनौतियां' इत्यादि।