चेन्नई सुपर किंग्स, जो अब तक चार बार का चैंपियन हैं, ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के छठे मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स को 12 रन से हराया। चेन्नई टीम चार साल बाद अपने होम ग्राउंड चेपॉक पर खेल रही थी। यहां टीम ने पिछले 22 मैचों में 19वीं जीत हासिल की है।
चेन्नई ने इस जीत के साथ ही हेड टु हेड में लखनऊ की टीम के साथ बराबरी कर ली है। यह दोनों की दूसरी मुकाबला थी। पहला मुकाबला लखनऊ ने जीता था।
लखनऊ ने टॉस जीता और गेंदबाजी को चुना। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन बनाए। यह टीम के लिए IPL में 24वीं बार 200+ स्कोर बनाने का कारनामा रहा। लखनऊ ने जवाब में 20 ओवर में 7 विकेट पर 205 रन ही बना सकी।
लखनऊ के कप्तान KL राहुल ने रवि बिश्नोई को बॉलिंग देर से दिया। उन्हें 10वां ओवर फेंकने को मिला। रवि ने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी में 28 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्हें पावरप्ले के बाद गेंदबाजी करानी चाहिए थी। मार्क वुड को भी तीन विकेट मिले, लेकिन वुड ने 49 रन दे दिए।
CSK के मोइन अली ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। उन्होंने पहले लखनऊ के ओपनर काइल मेयर (53 रन) को चलता किया और ओपनिंग साझेदारी को तोड़ा। फिर केएल राहुल (20 रन) का भी विकेट लिया। उन्होने क्रुणाल पंड्या (9 रन) और मार्कस स्टोइनिस (21 रन) को आउट कर मिडिल ऑर्डर को हिला के रख दिया।