ईरान में तीन साल से फंसे भारतीय नागरिक आज लौटेंगे स्वदेश. उन्हें फरवरी, 2020 में ईरान ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद उन्हें 400 से ज्यादा दिनों तक जेल में रखा गया. जेल से रिहा होने के बाद भी वो भारत नहीं आ सके थे, जिसके बाद उन्होंने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई थी.
ईरान में फंसे इन नाविकों ने वीडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी थी. वीडियो में अनिकेत नाम का नाविक कहता है, "माननीय प्रधानमंत्री मोदी, हम यह वीडियो वतन वापसी के लिए बना रहे हैं. हम यह वीडियो चाबहार से बना रहे हैं जो कि ईरान में है. यह वही चाबहार है जहां भारत 200 मिलियन डॉलर का एक बंदरगाह बना रहा है."