नवसारी की एक अदालत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो फाड़ने के आरोप में कांग्रेस विधायक अनंत पटेल पर 99 रुपए का जुर्माना लगाया है। अगर उन्होंने यह जुर्माना नहीं भरा तो उन्हें 7 दिनों के लिए जेल भी जाना पड़ सकता है।
पटेल को नवसारी कृषि यूनिवर्सिटी में 2017 में प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री की तस्वीर फाड़ने के आरोप में जुर्माना लगाया गया था। अदालत ने उन्हें सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने के लिए कुलपति के कमरे में जबरन घुसकर दोषी पाया गया है।