खालिस्तानी समर्थकों की ब्रिटेन में बढ़ती हरकतों की एक ब्रिटिश सांसद ने ही निंदा की है. बॉब ब्लैकमैन ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम अपने देश में खालिस्तानी आतंकवादियों को पनाह दे रहे हैं. उन्होंने इस मामले में सरकार से एक्शन लेने की भी मांग की है.
ब्रिटेन में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा भारतीय दूतावास पर किए गए हमले के मामले पर वहां के सांसद भी लगातार सवाल उठा रहे हैं. कुछ दिन पहले खालिस्तानी समर्थकों ने लंदन स्थित भारतीय दूतावास पर हमला किया औऱ तिरंगे को उतारने की कोशिश की थी. इसके बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. अब ब्रिटेन के एक सांसद ने खालिस्तान के मुद्दे को संसद में उठाया और अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए.