IPL 2023 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जायेगा. एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार बेहद ही खतरनाक दिख रही है. IPL 2023 में दस टीमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसकों का एक अलग जुड़ाव है टीम के साथ और इसका सबसे बड़ा कारण हैं महेंद्र सिंह धोनी.
41 साल के एमएस धोनी अपनी कप्तानी में सीएसके को अब तक चार खिताब दिला चुके हैं और नौ बार अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा चुके हैं. यह सत्र कप्तान के लिए आखिरी हो सकता है.इसलिये टीम इस बार अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन करने के मकसद से मैदान पर उतरेगी.
बेन स्टोक्स के टीम में होने से चेन्नई काफी मजबूत दिख रही है. चेपॉक की पिच धीमी है और स्टोक्स इसका फायदा एक या दो शानदार ओवर डालकर मैच को पलट सकते हैं. रवींद्र जडेजा और मोईन अली भी दमदार साबित हो सकते हैं. डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ उपयोगी बल्लेबाज साबित हो सकते हैं, जबकि अंबति रायडू, स्टोक्स, धोनी और जडेजा का मध्यक्रम में होने से टीम एक मजबूत दावेदारी पेश कर रही है .