India Vs Pakistan Asia Cup: इस साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप का मामला सुलझता हुआ दिखाई दे रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप अपने देश में कराने और भारतीय टीम को भी टूर्नामेंट में खिलाने का नया प्लान बताया है. इस प्लान के मुताबिक, भारतीय टीम को टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान भी नहीं जाना पड़ेगा.
एशिया कप 2023 सीजन पाकिस्तान में ही कराया जा सकता है. जबकि भारतीय टीम अपने मैच किसी दूसरे देश में खेल सकेगी . पीसीबी ने एशिया कप को कराने का यही तोड़ निकाला है. भारतीय टीम अपने मैच यूएई, ओमान, श्रीलंका या इंग्लैंड में से किसी एक देश में खेल सकती है.