इजरायल में विवादित कानून को लेकर जमकर हो रहे विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि नेतन्याहू को इस कानून को वापिस ले लेना चाहिए। इस बयान के बाद इजरायली प्रधानमंत्री ने अमेरिका को दो टूक सुनाई।
नेतन्याहू ने बाइडेन पर पलटवार करते हुए कहा की , ''इजरायल एक संप्रभुुत्व देश है और अपना फैसला जनता की इच्छानुसार लेता है. इजरायल कोई भी फैसला विदेशी दबाव में आकर नहीं लेता है. चाहे वह देश एक करीबी दोस्त ही क्यों न हो." दरअसल, अमेरिका इजरायल का करीबी माना जाता है.