अफगानिस्तान में तालिबान के उच्च शिक्षा मंत्री शेख नेदा और स्वतंत्र परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष शेख बाकी हक्कानी प्रश्नपत्र बनाने के दौरान आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि परीक्षा पत्रों की मार्किंग को लेकर यह विवाद हुआ था, जिसमें शेख नेदा का हाथ टूट गया.
पत्रकार के ट्वीट के मुताबिक, 'तालिबान के उच्च शिक्षा मंत्री शेख नेदा और स्वतंत्र परीक्षा बोर्ड के चेयरमैन शेख बाकी हक्कानी बोर्ड के परीक्षा पत्रों की मार्किंग कर रहे थे. इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया. इसमें शेख नेदा का हाथ टूट गया.' दोनों नेताओं के बीच हाथापाई यह साफ दिखाती है कि तालिबानी नेताओं में आम सहमति और समन्वय की कमी है