बलिया
जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खेजुरी बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय में 'नीम हकीम खतरे जान' वाली कहावत चरितार्थ हो गई। चिकित्सक की लापरवाही से एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
उधर मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहीं, संबंधित चिकित्सक को थाने लेकर चली आई। हालांकि पीड़ित पक्ष से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन पुलिस प्राथमिक कार्रवाई करने में जुटी है।