उत्तर प्रदेश
राम नगरी को मिली एक और सौगात। रामलला के श्रद्धालुओं के लिए राम नगरी में शुरू की गई इलेक्ट्रिक बस सेवा। दस इलेक्ट्रॉनिक बसें अयोध्या के प्रमुख स्थलों से उपलब्ध कराएंगे सेवा। अयोध्या डिपो को भी मिली 10 नई बसें। आगामी दिनों में 35 इलेक्ट्रॉनिक बसे राम भक्तों के लिए की जाएगी संचालित।
अयोध्या को विभिन्न शहरों से जोड़ने वाले मार्ग पर बनाए जाने वाले प्रवेश द्वारों से शहर के अंदर तक श्रद्धालुओं को पहुंचाएगी इलेक्ट्रॉनिक बस। अयोध्या डिपो को भी मिली नई 10 डीजल बस।अयोध्या डिपो से देश के कई प्रदेश और शहरों तक चलाई जाएंगी बसें। विधायक अयोध्या ने हरी झंडी दिखाकर बसों को किया रवाना।