सुलतानपुर/संवादाता
अमित कुमार श्रीवास्तव
अनियन्त्रित चार पहिया वाहन ने सड़क किनारे खड़े लोगों को बुरी तरह रौंद दिया। इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना चांदा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत स्थित ईशीपुर अरजो गांव के समीप घटित हुई। जहां चांदा - कादीपुर सम्पर्क मार्ग पर तेज रफ्तार अनियन्त्रित अज्ञात चार पहिया वाहन ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया।जिसके चलते चांदा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत स्थित आरजो निवासी 40 वर्षीय सदकुल निशा पत्नी बबुल्लाह एवं 65 वर्षीय मेहरूल निशा पत्नी रोशन अली मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि गोपालपुर गांव के निवासी 55 वर्षीय झब्बू यादव पुत्र सुखई यादव और रजवाड़े रामपुर के पूरे पण्डितान निवासी 23 वर्षीय विष्णु दत्त पाण्डेय पुत्र हरिहर दत्त पाण्डेय गम्भीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को गम्भीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर झब्बू की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि विष्णु दत्त का इलाज जारी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वही चार पहिया वाहन सवार वाहन समेत फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस द्वारा वाहन की तलाश एवं मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।