NPCI ने मंगलवार को एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा की UPI पेमेंट पर 1 अप्रैल से एक्स्ट्रा चार्ज लग सकते हैं. यह चार्ज 0.5-1.1% लगाया जा सकता है. सर्कुलर में UPI के जरिए 2,000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर 1.1% प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) लगाने की बात की गई है
1 अप्रैल 2023 से नया वित्त वर्ष (New Financial Year) शुरू होता है. इसकी शुरुआत के साथ ही UPI Transaction भी महंगा होने वाला है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI पेमेंट को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें अप्रैल की पहली तारीख से UPI से होने वाले मर्चेंट पेमेंट पर PPI चार्ज लगाने की बात की गई है.