जौनपुर जनपद के रहने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री प्रकाश पांडेय के यहां आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य गोरखनाथ पांडेय ने हिस्सा लिया और लोगों ने मुलाकात की.
बताते चलें कि श्री प्रकाश पांडेय मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर वर्तमान समय में तैनात है. उनके यहां एक सांस्कृतिक आयोजन किया गया था. जिसमें आसपास के जनपदों के गणमान्य लोगों के साथ भाजपा के पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय, ए.जे.पी न्यूज़ के जोनल हेड पावन कुमार पांडेय और जौनपुर के ब्यूरो चीफ रविंद्र तिवारी रहे मौजूद.
ए.जे.पी. न्यूज़ के जोनल हेड पवन कुमार पांडेय से बातचीत के दौरान आईएएस अधिकारी श्री प्रकाश पांडेय ने कहा कि जौनपुर एक ऐसा जिला है, जहां से सैकड़ों से अधिक लोग आई.ए.एस. एवं पीसीएस की सेवा में है.