उदय प्रताप कॉलेज के मुख्य द्वार पर छात्र नेता धरने पर बैठे बीते दिनों छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित हुई थी. जिसमें 16 तारीख को अधिसूचना जारी करना 18 को नामांकन एव्ं 28 को चुनाव का समय तय हुआ था. अधिसूचना जारी न होने पर छात्र नेता आक्रोश जताते हुए आंदोलन पर बैठे गये छात्र नेता समीर सिंह विशाल ने बताया की प्राचार्य एवम चुनाव अधिकारी डॉ बनारसी मिश्र से बात हुई तो उन्होंने कहा की जिला प्रशासन फोर्स देने में असमर्थ है, इसीलिए हम लोग चुनाव नहीं करा रहे.
प्रत्याशियो ने कहा, लगभग हम लोग डेढ़ साल से मेहनत कर रहे है पर सही समय पर चुनाव भी नहीं हो रहा है और चुनाव दिन पर दिन टालता जा रहा है. इसके कारण प्रत्याशियों को काफी दिक्कत आ रही है. इसी कारण हम लोग धरने पर बैठे हैं जब तक जल्द से जल्द चुनाव नहीं कराया जाएगा तब तक धरना समाप्त नहीं होगा.
धरने में मुख्य रूप से समीर सिंह विशाल कृष्णमूर्ति अभिषेक सिंह सुन्नी करन सिंह अमरेंद्र प्रताप सिंह सूर्य प्रताप सिंह अभिषेक सिंह विवेक सिंह कुश सिंह अमन मिश्र शशांक सिंह अभय सिंह