पट्टी/प्रतापगढ़
पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बावजूद इंटरनेट मीडिया पर असलहों का प्रदर्शन शगल बनता जा रहा है। ताजा मामले में एक युवक का अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल हो रहा है। युवक का नाम पवन शुक्ला, पट्टी थाना क्षेत्र के अमुआही गांव निवासी बताया जा रहा है।
वायरल फोटो में एक युवक के हाथ में तमंचा दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरी तरफ युवक तमंचा लेकर नाचता हुआ नजर रहा है। युवक की फोटो तेजी से इंटनेट मीडिया पर वायरल हुए हैं।
बताया गया कि कुछ दिन पहले भी इसी युवक का अवैध असलाह के साथ फोटो वायरल हुआ था। लेकिन पुलिस ने इसमें कोई कार्रवाई नहीं की है। एक बार फिर युवक के हाथ में तमंचा लेकर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देता दिखाई दे रहा है। युवक पट्टी थाना क्षेत्र जिला प्रतापगढ़ का निवासी बताया जा रहा है। वहीं इस संबंध में थाने से कोई कार्यवाही ना होने से प्रशासन की किरकिरी हो रही हैं।