नई दिल्ली
साल 2022 ईवी सेक्टर के लिए सबसे खास साल रहा, इस साल इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदने वाले लोगों की संख्या में कई सौ गुना बढ़ोतरी देखने को मिली है. वाहन पोर्टल से मिले डेटा के अनुसार, साल 2022 में 6,15,365 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और इलेक्ट्रिक बाइक्स को बेचा गया है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक ने बाजी मारी.
सूत्रों के मुताबिक महीने भर में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की महीने के आधार पर बिक्री 50 हजार यूनिट्स से अधिक बताई जा रही है. वहीं रोजाना आंकड़ों की बात की जाए तो देश में हर रोज लगभग 1700 ईवी को खरीदा जा रहा है. साल 2019 की तुलना में साल 2022 में बेची गई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की संख्या को देखकर कोई भी चौक जाएगा.
मात्र 3 साल के अंतराल में ईवी इंडस्ट्री की ग्रोथ अविश्वसनीय है. साल 2019 में 28,280 यूनिट्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को बेचा गया था. वहीं साल 2022 में ये आंकड़ा बढ़कर 6 लाख से अधिक हो गया है. इसका मतलब ये है कि तब से लेकर आज तक ईवी इंडस्ट्री ने 300 से अधिक फीसद मार्केट में अपना व्यापार बढ़ाया है. साल 2021 में कुल 1,51,685 यूनिट्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को बचा गया था. वहीं 2022 में इसकी संख्या बढ़कर 6,15,365 यूनिट्स हो गई है.