लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ सर्च करे !

ADS

ताजा अपडेट

4/sgrid/recent

टूटी फूटी पुरानी पुलिया डालकर बनाई जा रही है प्रधानमंत्री सड़क गांव वालों ने किया विरोध -ठेकेदार हुआ इस सड़क में मालामाल

जौनपुर

बरसठी ब्लाक के बारीगांव कोहणा मोड़ से घाटमपुर मानिकपुर दाउदपुर सराय वैद्य होते हुए मीरगंज जरौना मार्ग लगभग 6 करोड रूपए की लागत का ठेका सरकार ने दिया है लेकिन ठेकेदार कई जगहों पर पुरानी टूटी फूटी पुलिया सड़क बनाने में डालकर लम्बी कमाई कर रहा है ग्राम सभा घाटमपुर में जैसे ही ठेकेदार के आदमियों ने टूटी फूटी पुलिया सड़क में डाला गांव वालों ने जमकर विरोध किया टूटी फूटी पुलिया जोड़ने में कालर का भी प्रयोग नहीं किया और दो पुलिया जोड़ने में सीमेंट बालू का भी प्रयोग नहीं किया है ठेकेदार को दूसरा बड़ा फायदा यह हुआ है कि मानिकपुर भट्ठा के पास से सराय वैद्य विद्यालय तक 1 फीट ऊंची गिट्टी पहले से ही डालकर सड़क बनाई गई है इसलिए 500 मीटर लंबी सड़क तक ठेकेदार को गिट्टी नहीं डालना पड़ेगा यह ठेकेदार को लंबा फायदा होगा ।


अतः माननीय जिलाधिकारी जौनपुर एंव उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक जी से श्रेत्रवासियो की अपील है कि बारी गांव कोहणा मोड़ से जरौना तक जो प्रधानमंत्री सड़क योजना से मानक विहीन सड़क बनाई जा रही है की जांच कराकर गुणवत्ता युक्त सड़क बनवाने की कृपा करें


Tags

Top Post Ad

Below Post Ad