लखनऊ
उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी और धुंध पड़ने के आसार है।मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में ठंड बढ़ने और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के 36 जिलों में तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में ठंड बढ़ने की संभावना है उनमें अयोध्या मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती शामिल हैं। इसके अलावा सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और झांसी में भी अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।