छात्र सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन इनमें से कुछ को ही सफलता प्राप्त हो पाती है। यह आपके कुंडली में बन रहे योग और ग्रहों के चाल के कारण भी हो सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों की चाल का प्रभाव प्रत्येक राशि के जातकों के जीवन पर पड़ता है। यह प्रभाव आर्थिक, स्वास्थ्य, वह जीविका के क्षेत्र पर भी पड़ता है। बता दें कि कुंडली में कुछ ऐसे ग्रहों की चाल से कुछ ऐसे योग बनते हैं जिनके कारण सरकारी नौकरी मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। आज हम कुंडली में बनने वाले कुछ ऐसे ही योग अर्थात ग्रहों की स्थिति की बात करेंगे, जिनसे सरकारी नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब जातक की कुंडली के दसवें भाव में मकर राशि और मंगल ग्रह होते हैं, तब सरकारी नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इसके साथ अगर कुंडली में सूर्य और गुरु मित्र राशि में मौजूद हों तो जातक के लिए सरकारी नौकरी लगभग तय मानी जाती है। ज्योतिष विद्वान बताते हैं कि जब जातक की कुंडली में केंद्र स्थान पर उच्च राशि का ग्रह विराजमान हो तो उससे सरकारी नौकरी का प्रबल योग बनता है।