आजमगढ़
आजमगढ़ जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां जीयनपुर कोतवाली के चक माधव रामपुर अजमतगढ़ गांव में मुंबई से लौटे पति ने खाना बनाने से मना करने पर पत्नी की कुदाल की बेंत से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन करने के साथ ही मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।
रविवार की आधी रात को वह मुंबई से लौटने के बाद पत्नी से भोजन तैयार करने के लिए बोला। इस पर पत्नी ने खाना बनाने से इंकार कर दिया। इसको लेकर पति आगबबूला हो उठा। दोनों के बीच काफी देर तक नोकझोंक भी हुई। इस बीच पति ने गुस्से में कुदाल की बेंत से पत्नी के ऊपर हमला बोल दिया। ताबड़तोड़ वार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
क्षेत्राधिकारी सगड़ी सौम्या सिंह ने बताया कि डायल 112 पर एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि पति-पत्नी के विवाद में पति ने कुदाल की बेंत से मारकर पत्नी की हत्या कर दी है। हत्यारोपी पति को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।