लखनऊ
कोहरे में अब रात में नहीं होगा बसों का संचालन
परिवहन विभाग की बैठक में लिया गया फैसला
कोहरे के चलते बसों को रास्ते में ही स्टेशनों, पेट्रोल पंप पर रोके जाने की हो शुरुआत
कोहरा छटने के बाद ही बसों को अपने गंतव्य की ओर रवाना करें ड्राइवर
अगले 1 महीने तक बसों की ऑनलाइन बुकिंग भी बंद
रात 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक RM और ARM करेंगे कैंप