लखनऊ/माल
संवाददाता अजय कुमार
लखनऊ माल थाना प्रभारी शमीम खान ने ग्राम पंचायत मवाई खुर्द में ग्राम प्रधान विजय रावत के सहयोग से ग्रामीणों की चौपाल लगाकर अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर अपनी पैनी नजर रखने के लिये लोगों को किया जागरूक ।
चौपाल को सम्बोधित करते हुये । शमीम खान ने ग्रामीणों से अपील की ग्रामीण के छोटे छोटे मामलों को गाँव मे ही मिल बैठ कर आपस में निपटा ले ।
यदि किसी प्रकार की समस्या उतपन्न हो रही है । तो पुलिस का भी सहयोग ले सकते है। चर्चा में थाना प्रभारी शमीम खान लोगो को जागरूक किया । कि गाँवो में घूमते बाहरी लोगों पर अपनी पैनी नजर रखे।
उनका आधार परिचय पत्र आदि की गम्भीरता से जांच पडताल करे सन्देह होने पर पुलिस को अवगत कराएं । ग्राम पंचायत मवाई खुर्द के लोगों ने प्रशासन की प्रशंसा की और सम्मानित लोग मौजूद रहे ।
प्रधान विजय कुमार, राजू सिंह , रवि सिंह, सत्तार अली, रामचंद्र सिंह, पूर्व बीडीसी रामदास रावत, वर्तमान बीडीसी असमत अली, फूल चंद्र गौतम, अजय गौतम आदि सम्मानित ग्रामीण गण मौजूद रहे तथा प्यारी जनता का पूर्ण सहयोग रहा।।