अयोध्या
राम पथ के निर्माण में मुआवजे को लेकर विवाद के बाद अब फतेहगंज लालबाग फ्लाईओवर को लेकर उठा विवाद, फतेहगंज के व्यापारियों ने एडीएम प्रशासन अमित सिंह को सौंपा ज्ञापन।व्यापारियों के घर व दुकान बने हैं नजूल की जमीन पर। किसी का पर्चा सुदा तो किसी का पट्टा शुदा जमीन। मुआवजे में असमानता को लेकर व्यापारी हुए लामबंद। फतेहगंज लालबाग रेलवे क्रॉसिंग पर बनना है फ्लाईओवर।